कोरोना संकट के बीच बैंक-वाहन कंपनियों के शेयरों में उछाल, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा

By भाषा | Published: May 6, 2020 05:14 PM2020-05-06T17:14:08+5:302020-05-06T17:14:08+5:30

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे के नुकसान के साथ 75.72 प्रति डॉलर पर बंद (अस्थायी) हुआ।

Sensex rises 232 points, Nifty ends at 9,271 aided by banks, financial stocks | कोरोना संकट के बीच बैंक-वाहन कंपनियों के शेयरों में उछाल, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsसेंसेक्स में शमिल शेयरों में लाभ दर्ज करने वालों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का शेयर पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रहा। इसके विपरीत आईटीसी के शेयर में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।

देश में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने और अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंता के बावजूद बुधवार को शेयर बाजारों में बैंक, वित्त और वाहन कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। दिन के उतार- चढ़ाव भरे कारोबार की समाप्ति पर बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 232 अंक चढ़कर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक सेंसेक्स में 800 अंक का उतार- चढ़ाव देखा गया। हालांकि, समाप्ति के समय संवेदी सूचकांक 232.24 अंक यानी 0.74 प्रतिशत ऊंचा रहकर 31,685.75 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 65.30 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 9,270.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शमिल शेयरों में लाभ दर्ज करने वालों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का शेयर पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारत एयरटेल और हीरो मोटो कार्प के शेयर बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर रहे। इसके विपरीत आईटीसी के शेयर में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। इसके साथ ही हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, टाइटल और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस बीमारी को लेकर आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने, कंपनियों की कमाई में गिरावट और इसके साथ ही कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों में चिंता बढ़ रही है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 49,391 पर पहुंच गई है, वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा भी डेढ़ हजार के पार निकल गया है। दुनियाभर में यह आंकड़ा क्रमश: 36.63 लाख और 2.57 लाख तक पहुंच चुका है। बहरहारल, शंघाई, हांग कांग और सिओल के बाजारों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई जबकि टोक्यों बाजार में अवकाश रहा। वहीं यूरोपीय बाजारों में कारोबार की शुरुआत सतर्कतापूर्ण रही। 

Web Title: Sensex rises 232 points, Nifty ends at 9,271 aided by banks, financial stocks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे