मोदी सरकार की वापसी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

By भाषा | Published: May 27, 2019 06:14 PM2019-05-27T18:14:49+5:302019-05-27T18:14:49+5:30

इंडसइंड बैंक, आरआईएल, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मारुति, बजाज आटो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, हीरो मोटो कार्प, सन फार्मा तथा इन्फोसिस नुकसान में रहे।

Sensex, Nifty hit record highs as rally continues on Modi's return | मोदी सरकार की वापसी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में चौतरफा तेजी रही।

घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के सूचकांक सोमवार को फिर एक बार नई ऊंचाई पर बंद हुए। निवेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली शानदार जीत से उत्साहित हैं। करीब 400 अंक की तेजी के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 248.57 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,683.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वोच्च स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,821.94 तथा नीचे में 39,353.16 अंक तक गया। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 80.65 अंक अर्थात 0.68 प्रतिशत उछलकर 11,924.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी का यह अब तक का सर्वोच्च बंद स्तर है।

कारोबार के दौरान यह 11,957.15 से 11,812.40 अंक के दायरे में ऊपर नीचे हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें 5.78 प्रतिशत की तेजी आयी। उसके बाद येस बैंक, एनटीपीसी, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों एचडीएफसी, वेदातंता, एचयूएल, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचसीएल, टीसीएस तथा आईटीसी 3.79 प्रतिशत तक मजबूत हुए।

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, आरआईएल, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मारुति, बजाज आटो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, हीरो मोटो कार्प, सन फार्मा तथा इन्फोसिस नुकसान में रहे। इनमें 2.37 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में चौतरफा तेजी रही। इसका कारण अगले एक-दो तिमाहियों में अर्थव्यवस्था के लिये बेहतर परिदृश्य की उम्मीद है।

मोदी की अगुवाई में एनडीए की लोकसभा चुनावों में बेहतरीन जीत के बाद घरेलू तथा विदेशी निवेशक उत्साहित हैं। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,026.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 195.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही।

Web Title: Sensex, Nifty hit record highs as rally continues on Modi's return

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे