शेयर मार्केट अपडेट: मामूली गिरावट के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बंद, रिलायंस इंडस्ट्रीज नई ऊंचाई पर

By भाषा | Updated: July 24, 2020 17:09 IST2020-07-24T17:09:51+5:302020-07-24T17:09:51+5:30

रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत होकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

Sensex, Nifty end flat on smart recovery helped by RIL, IT stocks | शेयर मार्केट अपडेट: मामूली गिरावट के साथ सेंसेक्स-निफ्टी बंद, रिलायंस इंडस्ट्रीज नई ऊंचाई पर

शुक्रवार को शेयर बाजार में सारा दिन उतार-चढ़ाव लगा रहा (फाइल फोटो)

Highlightsविदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 74.83 पर बंद हुआकारोबारियों के अनुसार देश में कोरोना वायरस में रिकार्ड वृद्धि का भी घरेलू निवेशकों पर असर पड़ा है।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। घरेलू बाजार में कुछ शेयरों में लाभ ने वैश्विक स्तर पर गिरावट के असर को कुछ कम किया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.57 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38,128.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 487 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 21.30 अंक यानी 0.19 प्रतिशत टूटकर 11,194.15 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। इसके अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और कोटक बैंक में भी गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और इन्फोसिस शामिल हैं। कारोबारियों के अनुसार सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलांयस इंडस्ट्रीज में तेजी के बावजूद अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने से वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव आया।

चीन ने शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई हुए अमेरिका को चेंगदू में अपना वाणिज्य दूतावास बंद करने को कहा। इससे पहले,अमेरिका ने ह्रूस्टन में चीनी वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। वैश्विक स्तर पर चीन में शंघाई, हांगकांग, दक्षिण कोरिया में सोल और जापान में तोक्यो बाजार 3.86 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक गिरावट दर्ज की गयी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.09 प्रतिशत बढ़कर 43.77 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 74.83 पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार देश में कोरोना वायरस में रिकार्ड वृद्धि का भी घरेलू निवेशकों पर असर पड़ा है। देश में एक दिन में 49,310 कोविड-19 के मामले आये। इससे शुक्रवार को संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,87,945 पहुंच गयी। इस बीच, दुनिया में कोविड-19 संक्रमित मामलों की संख्या 1.54 करोड़ को पार कर गयी है। 

Web Title: Sensex, Nifty end flat on smart recovery helped by RIL, IT stocks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे