सेंसेक्स में दो दिन से जारी तेजी पर विराम; सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:49 IST2021-07-06T16:49:44+5:302021-07-06T16:49:44+5:30

Sensex halted for two days; Sensex, Nifty fall marginally | सेंसेक्स में दो दिन से जारी तेजी पर विराम; सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

सेंसेक्स में दो दिन से जारी तेजी पर विराम; सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली गिरावट

मुंबई, छह जुलाई उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को मामूली 18.82 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले टीसीएस, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,861.18 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.10 अंक यानी 0.1 प्रतिशत टूटकर 15,818.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहा। इसके अलावा टीसीएस, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और इन्फोसिस में भी गिरावट दर्ज की गयी।

दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक समेत अन्य शेयर लाभ में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और हांगकांग नुकसान में जबकि सोल और तोक्यो लाभ में रहें।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।

इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 24 पैसे टूटकर 74.55 पर बंद हुई।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़त के साथ 77.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 338.43 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex halted for two days; Sensex, Nifty fall marginally

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे