आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74 अंक की तेजी, कच्चे तेल में नरमी का दिखा असर

By भाषा | Updated: December 11, 2019 11:02 IST2019-12-11T11:02:37+5:302019-12-11T11:02:37+5:30

एनएसई का निफ्टी भी 29.50 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,886.30 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 0.88 प्रतिशत की बढ़त चल रही थी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलएंडटी और एचडीएफसी भी तेजी में चल रही थीं।

sensex gains 74 points in early trade as crude oil eases | आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74 अंक की तेजी, कच्चे तेल में नरमी का दिखा असर

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74 अंक की तेजी, कच्चे तेल में नरमी का दिखा असर

Highlightsमंगलवार को सेंसेक्स 247.55 अंक गिरकर 40,239.88 अंक तथा निफ्टी 80.70 अंक गिरकर 11,856.80 अंक पर बंद हुआ था।कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल में नरमी आने से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा।

कच्चे तेल में नरमी के बीच चुनिंदा निजी बैंकों तथा वित्तीय एवं धातु कंपनियों में तेजी आने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 74 अंक की तेजी में रहा। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में तेजी तथा एशियाई बाजारों के मिश्रित संकेतों ने भी बाजार की धारणा को बल दिया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 74.04 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,313.92 अंक पर चल रहा था।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 29.50 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,886.30 अंक पर चल रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक में सर्वाधिक 0.88 प्रतिशत की बढ़त चल रही थी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलएंडटी और एचडीएफसी भी तेजी में चल रही थीं।

मंगलवार को सेंसेक्स 247.55 अंक गिरकर 40,239.88 अंक तथा निफ्टी 80.70 अंक गिरकर 11,856.80 अंक पर बंद हुआ था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को घरेलू पूंजी बाजार में 366.79 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल में नरमी आने से भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा। इस बीच कच्चे तेल का वायदा 0.71 प्रतिशत गिरकर 63.88 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

English summary :
sensex gains 74 points in early trade as crude oil eases


Web Title: sensex gains 74 points in early trade as crude oil eases

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे