शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,100 अंक से ऊपर

By भाषा | Updated: March 9, 2021 10:46 IST2021-03-09T10:46:20+5:302021-03-09T10:46:20+5:30

Sensex gained over 500 points in early trade, Nifty above 15,100 points | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,100 अंक से ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,100 अंक से ऊपर

मुंबई, नौ मार्च वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत मिलने के बीच बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त हासिल होने से सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछल गया।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30- कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 509.07 अंक यानी 1.01 प्रतिशत उछलकर 50,950.14 अंक और व्यापक आधार वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 149.35 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 15,105.55 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक बढ़त वाला शेयर रहा। इसमें करीब दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं अल्ट्रा टेक सीमेंट बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टेक महिन्द्रा और एशियन पेंट्स के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

इसके विपरीत ओएनजीासी और पावर ग्रिड के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 35.75 अंक यानी 0.07 प्रतिशत ऊंचा रहकर 50,441.07 अंक और निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,956.20 अंक पर बंद हुआ।

एक्सचेंज से प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में 1,494.49 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कच्चे तेल के बढ़ते दाम, बॉंड प्रतिफल के बढ़ने और कमजोर पड़ते रुपये से निकट भविष्य में घरेलू इक्विटी के लिये जोखिम बढ़ सकता है। इस स्थिति के चलते पिछले कुछ दिनों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी बढ़ी है।

अमेरिका में सोमवार के कारोबार में शेयर बाजार में मिला जुला रुख रहा। वहीं एशिया के बाजारों में मंगलवार को हांग कांग और टोक्यो सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और सिओल के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा।

इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.94 प्रतिशत बढ़कर 68.88 डालर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex gained over 500 points in early trade, Nifty above 15,100 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे