शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,200 से नीचे फिसला

By भाषा | Updated: April 22, 2021 10:28 IST2021-04-22T10:28:23+5:302021-04-22T10:28:23+5:30

Sensex fell over 500 points in early trade, Nifty slipped below 14,200 | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,200 से नीचे फिसला

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 14,200 से नीचे फिसला

मुंबई, 22 अप्रैल देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 500 अंक से ज्यादा नीचे चला गया। सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

कारोबार की शुरुआत में 501 अंक गिरने के बाद बीएसई का 30-शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 436.36 अंक यानी 0.97 प्रतिशत गिरकर 47,242.44 अंक पर रहा। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 130.10 अंक यानी 0.91 प्रतिशत गिरकर 14,166.30 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बेंक का शेयर सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत नीचे रहा। इसके बाद एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एचयूएल, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, टेक महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही।

इसके विपरीत डा. रेड्डीज लैब, सन फार्मा, ओएनजीसी, इन्फोसिस और एचडीएफसी के शेयरों में लाभ दर्ज किया गया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 22,91,428 पर पहुंच गई है। इससे पहले यह संख्या 21,57,538 पर थी।

इससे पहले मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 243.62 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 47,705.80 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 63.05 अंक यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 14,296.40 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को ’राम नवमी’ के अवसर पर शेयर बाजारों में अवकाश रहा।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बेंचमार्क का भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 65.06 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex fell over 500 points in early trade, Nifty slipped below 14,200

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे