सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी ने भी लगाया गोता, जानें बाजार के मौजूदा हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 02:05 PM2019-09-19T14:05:38+5:302019-09-19T14:05:38+5:30

दिन चढ़ने के साथ ही गिरावट का दौर जारी रहा और दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 400 अंको से ज्यादा लुढ़क गया। फिलहाल यह 36,162 अंक पर चल रहा है।

Sensex falls by 401.18 points, currently at 36,162.70.  Nifty falls by 125.20 point, currently at 10,715.45. | सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी ने भी लगाया गोता, जानें बाजार के मौजूदा हाल

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी ने भी लगाया गोता, जानें बाजार के मौजूदा हाल

Highlightsबुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 959.09 करोड़ रुपये की बिकवाली की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.11 प्रतिशत बढ़कर 63.67 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही गिरावट का दौर जारी रहा और दोपहर 2 बजे तक सेंसेक्स 400 अंको से ज्यादा लुढ़क गया। फिलहाल यह 36,162 अंक पर चल रहा है।

बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक 206.33 अंक यानी 0.56 प्रतिशत घटकर 36,357.55 अंक पर चल रहा है। जबकि निफ्टी 64.65 अंक यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 10,776 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 36,563.88 अंक पर और निफ्टी 10,840.65 अंक पर बंद हुआ था। 

सेंसेक्स में शामिल येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, एचसीएल, टीसीएस, एलएंडटी, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर में 4.21 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं टाटा मोटर्स, मारुति, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर और भारती एयरटेल का शेयर 1.40 प्रतिशत तक चढ़ गया।

ब्रोकरों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की संघीय मुक्त बाजार समिति के नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के फैसले के बाद भविष्य में नीतिगत दरों में और कटौती होने की उम्मीद के चलते निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख देखा गया। अब यह दर दो प्रतिशत से घटकर 1.75 प्रतिशत रह गयी है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 959.09 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.11 प्रतिशत बढ़कर 63.67 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Sensex falls by 401.18 points, currently at 36,162.70.  Nifty falls by 125.20 point, currently at 10,715.45.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे