सेंसेक्स 938 अंक लुढ़का, निफ्टी 14,000 के स्तर से नीचे आया

By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:41 IST2021-01-27T16:41:02+5:302021-01-27T16:41:02+5:30

Sensex drops 938 points; Nifty falls below 14,000 level | सेंसेक्स 938 अंक लुढ़का, निफ्टी 14,000 के स्तर से नीचे आया

सेंसेक्स 938 अंक लुढ़का, निफ्टी 14,000 के स्तर से नीचे आया

मुंबई, 27 जनवरी शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा लिवाली से बड़ी गिरावट आयी। बीएसई सेंसेक्स जहां 938 अंक लुढ़क कर 47,500 अंक के नीचे पहुंच गया वहीं एनएसई निफ्टी मनोवैज्ञानिक स्तर 14,000 के स्तर से नीचे आ गया।

यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर चार सत्रों में 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत की गिरावट आयी।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। अबतक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत का गोता लगा चुका है।

सेंसेक्स के जिन शेयरों में बड़ी गिरावट आयी, उनमें एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डा. रेड्डीज, एचडीएफसी और एशियन पेंट शामिल हैं।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में जबकि 6 लाभ में रहे।

विश्लेषकों के अनुसार निवेशकों ने वायदा एवं विकल्प खंडों में सौदों के निपटान और अगले सप्ताह पेश होने वाले बजट से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने शुद्ध आधार पर सोमवार को 765.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। वाल स्ट्रीट के रिकार्ड स्तर से नीचे आने के बाद निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 72.92 पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex drops 938 points; Nifty falls below 14,000 level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे