Yes Bank और कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1131 अंक लुढ़का

By अनुराग आनंद | Updated: March 9, 2020 10:03 IST2020-03-09T09:56:09+5:302020-03-09T10:03:01+5:30

सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था।

Sensex drops 1131 points due to Yes Bank and Corona virus fall in stock market | Yes Bank और कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1131 अंक लुढ़का

सेंसेक्स में भारी गिरावट

Highlightsहालांकि, सोमवार को यस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला।शनिवार को भी बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,459 अंक तक नीचे आ गया था।

मुंबईः यस बैंक व कोरोना वायरस को लेकर चिंता के बीच सोमवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स में 1131 अंक की भारी गिरावट आई। वहीं, निफ्टी में भी 800 अंकों की गिरावट देखी गई है। सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था। यस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला। फिलहाल 12 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहा है।

 इसके अलावा निजी क्षेत्र के यस बैंक पर नियामकीय अंकुशों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। शनिवार को भी बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 1,459 अंक तक नीचे आ गया था। अंत में यह 893.99 अंक या 2.32 प्रतिशत के नुकसान से 37,576.62 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह शनिवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 279.55 अंक या 2.48 प्रतिशत के नुकसान से 10,989.45 अंक पर आ गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को निजी क्षेत्र के येस बैंक पर कई तरह के अंकुश लगाते हुए प्रत्येक खाते पर निकासी की सीमा 50,000 रुपये मासिक तय कर दी।

इसके अलावा बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया गया है। इससे येस बैंक का शेयर 55 प्रतिशत टूट गया। बैंक कोई नया ऋण नहीं दे सकेगा और न ही पुराने कर्ज का नवीकरण कर सकेगा। इसके अलावा वह किसी तरह का निवेश या किसी तरह के भुगतान की भी अनुमति नहीं दे सकेगा।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक छह प्रतिशत नीचे आया। एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर बजाज आटो, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयरों में लाभ रहा।

Sensex at 36,445.47, down by 1131.15 points. pic.twitter.com/eCEm5hDvd3

— ANI (@ANI) March 9, 2020

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की दो प्रतिशत से अधिक टूट गए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.54 प्रतिशत के नुकसान से 48.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया 32 पैसे टूटकर 73.24 प्रति डॉलर पर चल रहा था। 

Web Title: Sensex drops 1131 points due to Yes Bank and Corona virus fall in stock market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे