शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 199 अंक गिरा, निफ्टी भी 11,800 अंक के नीचे

By भाषा | Published: June 17, 2019 11:45 AM2019-06-17T11:45:03+5:302019-06-17T11:45:03+5:30

शुरुआती कारोबार में 199.84 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 39,252.23 अंक पर आ गया।

Sensex down 199 points in early trading, nifty below 11,800 points | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 199 अंक गिरा, निफ्टी भी 11,800 अंक के नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 199 अंक गिरा, निफ्टी भी 11,800 अंक के नीचे

Highlightsनिफ्टी भी शुरुआती दौर में 65.40 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़क कर 11,757.90 अंक पर आ गया। दूसरी ओर येस बैंक , इंफोसिस , पावरग्रिड , एनटीपीसी और टीसीएस के शेयर एक प्रतिशत तक बढ़े।

मुंबई , 17 जूनः रिलायंस इंडस्ट्रीज , आईटीसी और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 199 अंक नीचे आ गया जबकि एनएसई का निफ्टी 11,800 अंक के नीचे चला गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 199.84 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 39,252.23 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 65.40 अंक यानी 0.55 प्रतिशत लुढ़क कर 11,757.90 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की सबसे ज्यादा गिरावट वेदांता , टाटा स्टील , रिलायंस इंडस्ट्रीज , कोल इंडिया , एक्सिस बैंक , हीरो मोटोकॉर्प , टाटा मोटर्स और कोटक बैंक के शेयर में रही। यह दो प्रतिशत तक गिर गए।

वहीं , दूसरी ओर येस बैंक , इंफोसिस , पावरग्रिड , एनटीपीसी और टीसीएस के शेयर एक प्रतिशत तक बढ़े। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक , हेंगसेंग , निक्की और कॉस्पी में शुरुआती कारोबार में मिला - जुला रुख रहा। शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 238.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 376.47 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे।

डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 9 पैसे गिरा

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट और कच्चे तेल के दाम में तेजी से सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 69.89 रुपये प्रति डॉलर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 69.87 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में पिछले दिन के बंद के मुकाबले नौ पैसे गिरकर 69.89 रुपये पर आ गया।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.80 पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि , विदेशी पूंजी निकासी और घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली से रुपये पर दबाव रहा। ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.29 प्रतिशत बढ़कर 62.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Web Title: Sensex down 199 points in early trading, nifty below 11,800 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे