Share Bazaar: 10,000 अंक से नीचे आया निफ्टी, सेंसेक्स वैश्विक स्तर पर 709 अंक टूटा

By भाषा | Published: June 11, 2020 05:25 PM2020-06-11T17:25:07+5:302020-06-11T17:25:07+5:30

बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट आने से 709 अंक टूट गया।

Sensex breaks 709 points due to global selling, Nifty falls below 10,000 points | Share Bazaar: 10,000 अंक से नीचे आया निफ्टी, सेंसेक्स वैश्विक स्तर पर 709 अंक टूटा

गुरूवार को निफ्टी 10,000 अंक से नीचे 9,902 अंक पर आ गया (फाइल फोटो)

Highlightsआनंद राठी के प्रमुख-शेयर शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि अर्थव्यवस्था में सुधार में विलंब होगा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कहा है कि उसके सभी नीति निर्माताओं का मानना है कि 2022 तक दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी। 

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 709 अंक टूट गया। वैश्विक स्तर पर बिकवाली से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में 33,480.42 अंक तक चला गया था। अंत में यह 708.68 अंक या 2.07 प्रतिशत के नुकसान से 33,538.37 अंक पर बंद हुआ। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 214.15 अंक या 2.12 प्रतिशत के नुकसान से 10,000 अंक से नीचे 9,902 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई का शेयर सबसे अधिक पांच प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। सनफार्मा, मारुति, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नीचे आए। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और पावरग्रिड के शेयर लाभ में रहे।

आनंद राठी के प्रमुख-शेयर शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने संकेत दिया है कि अर्थव्यवस्था में सुधार में विलंब होगा। वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख के चलते यहां भी बाजार नीचे बंद हुए। फेडरल रिजर्व बैंक ने लघु अवधि की दरों को शून्य के करीब रखा है। इसके अलावा अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कहा है कि उसके सभी नीति निर्माताओं का मानना है कि 2022 तक दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी। 

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तीन प्रतिशत तक नीचे आ गए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.85 प्रतिशत के नुकसान से 40.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 20 पैसे टूटकर 75.79 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Web Title: Sensex breaks 709 points due to global selling, Nifty falls below 10,000 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे