लाइव न्यूज़ :

Sensex-Nifty first time: बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 63,915 और निफ्टी 18,972.10 अंक पर बंद, यहां देखें हाल के वर्षों में 19 प्रमुख उपलब्धियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2023 20:57 IST

Sensex-Nifty first time: बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 499.39 अंक बढ़कर 63,915.42 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 634.41 अंक उछलकर 64,050.44 अंक के अपने सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया था।

Open in App
ठळक मुद्देरिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 2.38 प्रतिशत मजबूत हुआ।

Sensex-Nifty first time: अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख और घरेलू बाजारों में विदेशी पूंजी आवक बढ़ने से बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दौरान सेंसेक्स पहली बार 64,000 अंक और निफ्टी 19,000 अंक के पार पहुंचा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 499.39 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 63,915.42 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय यह 634.41 अंक यानी एक प्रतिशत उछलकर 64,050.44 अंक के अपने सर्वकालिक स्तर पर भी पहुंच गया था। एनएसई का निफ्टी भी 154.70 अंक यानी 0.82 प्रतिशत चढ़कर 18,972.10 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 193.85 अंक यानी एक प्रतिशत तक चढ़कर 19,011.25 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 2.38 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा, सन फार्मा, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और मारुति प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। यस सिक्योरिटीज के समूह अध्यक्ष एवं संस्थागत इक्विटी प्रमुख अमर अंबानी ने कहा, ‘‘लगभग सात महीने तक मजबूती हासिल करने के बाद निफ्टी ने 19,000 अंक का स्तर पार कर लिया और सभी क्षेत्रो के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

मुद्रास्फीति में हालिया गिरावट से राहत लेते हुए निवेशक बड़े पैमाने पर जोखिम वाली परिसंपत्तियों पर सकारात्मक रुख अपना रहे हैं।" बीएसई मिडकैप (मझोली कंपनियों के शेयरों का सूचकांक) 0.73 प्रतिशत और स्मॉलकैप (छोटी कंपनियों के शेयरों का सूचकांक) 0.08 प्रतिशत मजबूत हुए।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार की तेज रफ्तार को विदेशी निवेशकों का प्रवाह बढ़ने और चालू खाते के घाटे में कमी आने से समर्थन मिला। इनकी वजह से निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा और सूचकांक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए।"

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग के हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया को कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट पर रहे। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में सकारात्मक दिशा में कारोबार कर रहे थे।

एक दिन पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में खासी तेजी रही थी। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत चढ़कर 72.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,024.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे।

सेंसेक्स की उपलब्धियां

...28 जून, 2023- सेंसेक्स दिन के कारोबार के दौरान 64,000 के अपने सर्वकालिक स्तर पर भी पहुंच गया। 63,915.42 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

...30 नवंबर, 2022 - पहली बार 63,000 के स्तर पर पहुंचा।

...19 अक्टूबर, 2021 - दिन के कारोबार के दौरान 62,000 का आंकड़ा पार किया।

...14 अक्टूबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 61,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...24 सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 60,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...16 सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 59,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...तीन सितंबर, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 58,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...31 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 57,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...27 अगस्त, 2021 - कारोबार की समाप्ति पर पहली बार 56,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...18 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान पहली बार 56,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...13 अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 55,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...चार अगस्त, 2021 - कारोबार के दौरान और दिन की समाप्ति दोनों में पहली बार 54,000 अंक का आंकड़ा पार किया।

...सात जुलाई, 2021 - पहली बार दिन की समाप्ति पर 53,000 का आंकड़ा पार किया।

...22 जून, 2021- कारोबार के दौरान पहली बार 53,000 के आंकड़े पर पहुंचा।

...15 फरवरी, 2021 - पहली बार 52,000 के ऊपर आया।

...आठ फरवरी, 2021 - पहली बार 51,000 के ऊपर बंद।

...पांच फरवरी, 2021 - दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 51,000 का आंकड़ा पार किया।

...तीन फरवरी, 2021 - पहली बार 50,000 के ऊपर बंद।

...21 जनवरी, 2021 - दिन के कारोबार के दौरान पहली बार 50,000 अंक पर पहुंचा।

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टीभारतीय रुपयाIndian Rupee
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि