लाइव न्यूज़ :

अपने किरायेदारों को वित्त वर्ष के अंत तक किराये में छूट देगी सेलेक्ट सिटीवॉक

By भाषा | Updated: January 17, 2021 19:22 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 17 जनवरी दिल्ली के एक बड़े मॉल सेलेक्ट सिटीवॉक ने अपने किरायेदारों को चालू वित्त वर्ष के अंत तक किराये में छूट देने का फैसला किया है। सेलेक्ट सिटीवॉक को उम्मीद है कि अगले छह से आठ माह में बिक्री कोविड-19 के पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी।

सेलेक्ट सिटीवॉक के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) योगेश्वर शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सौंदर्य और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शीर्ष श्रेणियां रही हैं जिनमें बिक्री लगभग पूरी तरह सामान्य हो चुकी है। वहीं सिनेमा, फूड बेवरेज, फिटनेस और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों की स्थिति अभी खराब है।

शर्मा ने कहा, ‘‘सुधार सतत है। दिसंबर, 2020 तक हम मॉल में ग्राहकों की संख्या के लिहाज से 62 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं। बिक्री भी करीब 70 प्रतिशत पर पहुंच गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिक्री को कोविड पूर्व के 100 प्रतिशत पर पहुंचने में अभी 6-8 महीने लगेंगे। अगले त्योहारी मौसम तक बिक्री पिछले वित्त वर्ष के स्तर पर पहुंच जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि सेलेक्ट सिटीवॉक 31 मार्च तक अपने सभी किरायेदारों का समर्थन करेगी और उन्हें किराये में छूट देगी।

शर्मा ने कहा, ‘‘हम अपने सभी किराये दारों को 31 मार्च 2020 तक समर्थन दे रहे हैं। कुछ वर्गों ने पहले ही यह पूछता शुरू कर दिया है कि मार्च से आगे क्या होगा। हम भी इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं। एक कंपनी के तौर पर हमने तय किया है कि हम तर्कसंगत रहेंगे। किराया बिक्री पर निर्भर करेगा।’’

शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण कुछ श्रेणियों का कारोबार प्रभावित हुआ है इसके अलावा कुछ ब्रांड भी हैं जो कि पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं। कोविड- 19 हो अथवा कोविड- 19 नहीं हो वे स्थिति का लाभ उठाने के प्रयास में रहते हैं लेकिन हम उनकी गलतियों के लिये मदद नहीं पहुंचायेंगे।

उन्होंने कहा कि वह पुराने दुकानों वाले शो-रूम को लेकर काफी विश्वास रखते हैं। हालांकि, आनलाइन के जरिये खरीदारी करने में सुविधा तो है लेकिन लोग शापिंग मॉल में अनुभव उठाने और चीजों को समझने के लिये आते हैं।

सलेक्ट सिटीवॉक ‘सेलेक्ट समूह’ का हिस्सा है। निजी क्षेत्र की इस कंपनी ने हालांकि अपने वित्तीय आंकड़ों के बारे में जानकारी नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना