एसईसीआई की 2,000 मेगावाट प्रति घंटे की एकल ऊर्जा भंडारण परियोजना की योजना

By भाषा | Updated: July 25, 2021 14:28 IST2021-07-25T14:28:03+5:302021-07-25T14:28:03+5:30

SECI plans 2,000 MW per hour single energy storage project | एसईसीआई की 2,000 मेगावाट प्रति घंटे की एकल ऊर्जा भंडारण परियोजना की योजना

एसईसीआई की 2,000 मेगावाट प्रति घंटे की एकल ऊर्जा भंडारण परियोजना की योजना

कोलकाता, 25 जुलाई भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) 2,000 मेगावाट/घंटा की एकल ऊर्जा भंडारण प्रणाली की योजना बना रहा है जिसे निजी क्षेत्र द्वारा कार्यान्वयन किया जाएगा।

सरकार के स्वामित्व वाली सौर ऊर्जा कंपनी ने कहा कि परियोजनाएं 25 साल के समझौते के साथ बिल्ड-ओन-ऑपरेट (बीओओ) के आधार पर स्थापित की जाएंगी।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, "एसईसीआई ने 2,000 एमडब्ल्यूएच क्षमता कीअलग ऊर्जा भंडार प्रणाली के लिए एक परियोजना शुरू की है। विस्तृत निविदा अगस्त के अंत तक जारी की जाएगी। निगम ने चयन के लिए अनुरोध आमंत्रित करने का सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। निगम शर्तों और प्रवाधानों के अनुरूप 25 वर्षों के लिए सफल बोलीदाताओं के साथ एक समझौता करेगा।"

भारत ने महत्वाकांक्षी अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों (मुख्य रूप से सौर और पवन स्रोतों के लिए) की घोषणा की है। इसके तहत 2022 तक 1.75 लाख मे.वा., 2027 तक 2.75 लाख मे.वा. और 2030 तक 450 मे.वा. उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SECI plans 2,000 MW per hour single energy storage project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे