सेबी अगले महीने सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा

By भाषा | Updated: December 24, 2021 21:55 IST2021-12-24T21:55:21+5:302021-12-24T21:55:21+5:30

SEBI to auction assets of Sun Plant Agro, Sun Plant Business next month | सेबी अगले महीने सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा

सेबी अगले महीने सन प्लांट एग्रो, सन प्लांट बिजनेस की संपत्तियों की नीलामी करेगा

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर बाजार नियामक सेबी निवेशकों के पैसे की वसूली के लिए अगले महीने सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की 18 संपत्तियों की नीलामी करेगा। इन इकाइयों ने 12 करोड़ रुपये से अधिक के आरक्षित मूल्य पर जनता से अवैध रूप से धन जुटाया था।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक नोटिस में कहा कि ये संपत्तियां पश्चिम बंगाल में हैं, जो भूखंड के रूप में हैं।

इन संपत्तियों की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित करते हुए, नियामक ने कहा कि नीलामी 14 जनवरी, 2022 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

नीलामी के लिए रखी जा रही 18 संपत्तियों में से नौ संपत्तियां सन प्लांट एग्रो और सन प्लांट बिजनेस की हैं।

नियामक ने कहा कि बोलीदाताओं को अपनी बोली जमा करने से पहले ऋणभार, नीलामी में रखी गई संपत्तियों के अधिकार और दावों के बारे में अपनी स्वतंत्र जांच करनी चाहिए।

सेबी ने पहले उनकी कुछ संपत्तियों को कुर्क कर लिया था क्योंकि उन्होंने निवेशकों का पैसा ब्याज सहित वापस करने के निर्देश का अनुपालन नहीं किया था। इस मामले में नियामक ने डीमैट और बैंक खाते भी कुर्क किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI to auction assets of Sun Plant Agro, Sun Plant Business next month

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे