सेबी कॉरपोरेट बॉन्ड खंड को मजबूत करने के लिए ‘बाजार निर्माताओं’ की नियुक्ति करेगा

By भाषा | Updated: August 9, 2021 12:12 IST2021-08-09T12:12:36+5:302021-08-09T12:12:36+5:30

SEBI to appoint 'market makers' to strengthen corporate bond segment | सेबी कॉरपोरेट बॉन्ड खंड को मजबूत करने के लिए ‘बाजार निर्माताओं’ की नियुक्ति करेगा

सेबी कॉरपोरेट बॉन्ड खंड को मजबूत करने के लिए ‘बाजार निर्माताओं’ की नियुक्ति करेगा

नयी दिल्ली, नौ अगस्त कॉरपोरेट बॉन्ड खंड को विकसित और मजबूत करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ‘बाजार निर्माताओं’ के एक समूह की नियुक्ति करने पर विचार कर रहा है।

ये संस्थाएं कॉरपोरेट बॉन्ड के लिए द्वितीयक बाजार में नकदी पैदा करने के लिए ऐसे बॉन्ड की खरीद और बिक्री मूल्य को उद्धृत करती हैं।

इसके साथ ही नियामक कॉरपोरेट बॉन्ड खरीदने के लिए बैकस्टॉप सुविधा स्थापित करने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

सेबी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह कॉरपोरेट बॉन्ड के डेटाबेस में सुधार करने पर विचार भी कर रहा है। यह डेटाबेस निवेशकों को अधिक बारीक जानकारी उपलब्ध कराएगा।

नियामक ने हाल के दिनों में द्वितीयक बाजार में नकदी की सुविधा के लिए कई उपाय किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI to appoint 'market makers' to strengthen corporate bond segment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे