सेबी ने म्यूचूअल फंड घरानों के लिए विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर एक अरब डॉलर की

By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:29 IST2021-06-03T23:29:55+5:302021-06-03T23:29:55+5:30

SEBI raises foreign investment limit for mutual fund houses to $1 billion | सेबी ने म्यूचूअल फंड घरानों के लिए विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर एक अरब डॉलर की

सेबी ने म्यूचूअल फंड घरानों के लिए विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर एक अरब डॉलर की

नयी दिल्ली, तीन जून पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को म्यूचूअल फंड घरानों के लिए विदेशी निवेश की सीमा मौजूदा 60 करोड़ डॉलर से बढ़ाकर एक अरब डॉलर कर दी।

सेबी ने जारी एक सर्कुलर में कहा कि म्यूचूअल फंड उद्योग की कुल सीमा बढ़ाकर सात अरब डॉलर कर दी गयी है।

सीमा में इस बदलाव से म्यूचूअल फंड कंपनियों को विदेशी प्रतिभूतियों के लिये कोष का ज्यादा हिस्सा आवंटित करने की मंजूरी मिलेगी।

म्यूचूअल फंड उद्योग विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने की मांग करता आ रहा था।

सेबी ने कहा, "म्यूचूअल फंड, उद्योग के लिए सात अरब डॉलर की समग्र सीमा के साथ प्रति म्यूचूअल फंड अधिकतम एक अरब डॉलर के आधार पर विदेशी निवेश कर सकते हैं।"

इसके अलावा म्यूचूअल फंड उद्योग के लिए एक अरब डॉलर की समग्र सीमा के साथ प्रति म्यूचूअल फंड अधिकतम 30 करोड़ डॉलर के आधार पर ओवरसीज एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (इटीएफ) में निवेश कर सकते हैं। इससे पहले प्रति घराना यह निवेश सीमा 20 करोड़ डॉलर थी।

सेबी ने कहा कि निवेश की नयी सीमाएं तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI raises foreign investment limit for mutual fund houses to $1 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे