सेबी के अधिकारी ने निवेशकों से अवास्तविक मुनाफे की बातों से दूर रहने को कहा

By भाषा | Updated: October 18, 2021 20:50 IST2021-10-18T20:50:02+5:302021-10-18T20:50:02+5:30

Sebi official asks investors to stay away from talk of unrealized profits | सेबी के अधिकारी ने निवेशकों से अवास्तविक मुनाफे की बातों से दूर रहने को कहा

सेबी के अधिकारी ने निवेशकों से अवास्तविक मुनाफे की बातों से दूर रहने को कहा

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर सेबी के पूर्णकालिक सदस्य जी महालिंगम ने सोमवार को कहा कि निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश करते समय अधिकतम सावधानी बरतनी चाहिए और दूसरों के अवास्तविक लाभ की कहानियों से दूर रहना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि एक निवेशक को अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए और बुनियादी बातों के अध्ययन में समय लगाना चाहिए।

बीएसई द्वारा जारी बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘इक्विटी बाजार में निवेश के लिए एक व्यापक सिद्धान्त है कि किसी की उम्र को 100 से घटाया जाए और उतने प्रतिशत राशि को इक्विटी बाजार में तथा बाकी राशि अन्य परिसंपत्ति वर्गों में निवेश की जाए।’’

वह चेन्नई में बीएसई निवेशक संरक्षण कोष (बीएसई आईपीएफ) द्वारा आयोजित एक निवेशक जागरूकता संगोष्ठी में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन सेबी, डिपॉजिटरी सीडीएसएल और वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर किया गया। कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ श्रृंखला के तहत आयोजित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sebi official asks investors to stay away from talk of unrealized profits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे