सेबी ने आईटी विभाग में प्रशिक्षु के लिये आवेदन आमंत्रित किये

By भाषा | Updated: March 22, 2021 15:46 IST2021-03-22T15:46:40+5:302021-03-22T15:46:40+5:30

SEBI invited applications for trainee in IT department | सेबी ने आईटी विभाग में प्रशिक्षु के लिये आवेदन आमंत्रित किये

सेबी ने आईटी विभाग में प्रशिक्षु के लिये आवेदन आमंत्रित किये

नयी दिल्ली, 22 मार्च पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को अपने सूचना प्रौद्योगिकी प्रभाग (आईटी प्रभाग) में प्रशिक्षु कार्यक्रम के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं। कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को नियामक के डेटा विश्लेषण और वित्तप्रौद्योगिकी में काम करने का अवसर मिलेगा।

बाजार नियामक ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि ऐसे प्रशिक्षुओं को 30 हजार रुपये मासिक मानदेय भी दिया जायेगा।

प्रशिक्षु कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने का अवसर दिया जायेगा। इसमें उपलब्घ आंकड़ों का विश्लेषण करने, नियामकीय व्यावसायिक प्रक्रियाओं और रिपोर्टिंग के अलावा वित्तीय प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी काम करने का अवसर उपलब्ध होगा।

नोटिस में कहा गया है कि शिक्षण संस्थानों के छात्रों को मौके पर व्यवहारिक प्रशिक्षण को देखते हुये सेबी ने उनके साथ भागीदारी की इच्छा जताते हुये अपने आईटी प्रभाग प्रशिक्षु कार्यक्रम 2021 के तहत 10 प्रशिक्षु तक स्वीकार करने की बात कही है। इसके लिये सेबी ने 10 अप्रैल 2021 तक रुचि पत्र आमंत्रित किये हैं। यह कार्यक्रम कम से कम एक साल का होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI invited applications for trainee in IT department

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे