सेबी ने भेदिया कारोबार में इन्फोसिस, विप्रो के कर्मचारी पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगाई

By भाषा | Updated: September 29, 2021 18:32 IST2021-09-29T18:32:16+5:302021-09-29T18:32:16+5:30

SEBI bans Infosys, Wipro employees from trading in securities market for insider trading | सेबी ने भेदिया कारोबार में इन्फोसिस, विप्रो के कर्मचारी पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगाई

सेबी ने भेदिया कारोबार में इन्फोसिस, विप्रो के कर्मचारी पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगाई

नयी दिल्ली, 29 सितंबर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इन्फोसिस के एक कर्मचारी तथा उससे जुड़े व्यक्ति (विप्रो के कर्मचारी) पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार को लेकर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। नियामक ने यह कदम इन्फोसिस के शेयरों में कथित रूप से भेदिया कारोबार के लिए उठाया है।

सेबी के 27 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार, इसके अलावा इन कर्मचारियों की 2.62 करोड़ रुपये की गैरकानूनी कमाई को भी जब्त किया जाएगा।

सेबी की सतर्कता व्यवस्था पर इन्फोसिस के शेयर को लेकर भेदिया कारोबार से संबंधित सूचना आयी थी। यह चेतावनी उस समय आई थी जबकि इन्फोसिस की वैनगार्ड के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा होने वाली थी। यह सूचना सौदे से संबंधित अप्रकाशित संवेदनशील जानकारी (यूपीएसआई) थी। यूपीएसआई की अवधि 29 जून, 2020 से 14 जुलाई, 2020 थी।

इन्फोसिस के समाधान डिजाइन प्रमुख रमित चौधरी वैनगार्ड सौदे से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े थे और उनके पास यूपीएसआई तक पहुंच थी।

वहीं केयुर मानियार जो कि अभी विप्रो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री प्रमुख (एमडी) हैं, रमित से जुड़े थे।

वैनगार्ड से संबंधित सौदे की घोषणा से पहले केयुर ने एफएंडओ खंड में इन्फोसिस के शेयरों में खरीद-फरोख्त की। इसलिए प्रथम दृष्टया यह भेदिया कारोबार नियमों के उल्लंघन का मामला है। इस तरह की गतिविधियों से 2,62,30,620 रुपये की कमाई की गई।

भाषा अजय

जब्त करने का भी आदेश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SEBI bans Infosys, Wipro employees from trading in securities market for insider trading

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे