सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार संभाला, समीक्षा बैठक भी की

By भाषा | Updated: July 9, 2021 21:18 IST2021-07-09T21:18:42+5:302021-07-09T21:18:42+5:30

Scindia took over as Civil Aviation Minister, also held review meeting | सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार संभाला, समीक्षा बैठक भी की

सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार संभाला, समीक्षा बैठक भी की

नयी दिल्ली 09 जुलाई ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

मध्य प्रदेश के प्रमुख नेता सिंधिया ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। वह मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे और इस समय राज्यसभा सदस्य हैं।

साथ ही जनरल वी के सिंह ने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। वह सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भी हैं।

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की और भविष्य के कार्यों पर चर्चा की। बैठक में सिंह, नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला और मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल थे।

सिंधिया ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान संचार, वाणिज्य और उद्योग तथा बिजली राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हरदीप सिंह पूरी से मंत्रालय की बागडोर संभालने पर सौभाग्यशाली हूँ। मैं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और उनके द्वारा किए गए अच्छे काम को जारी रखने का संकल्प करता हूं।’’

सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया ने भी 90 के दशक की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्य किया था।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि सिंधिया ने मंत्रालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की और आगे के रास्ते पर चर्चा की।

सिंधिया ने ऐसे समय में मंत्रालय का कार्यभार संभाला है, जब नागरिक उड्डयन क्षेत्र को कोरोना वायरस महामारी के कारण मुश्किल हालात का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में मांग काफी अधिक प्रभावित हुई है और इसके चलते विमानन कंपनियों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है और महामारी प्रभावित क्षेत्र को बढ़ावा देने के तरीके पर काम कर रही है।

इसके अलावा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझ पर जो विश्वास किया है, उससे मैं अभिभूत हूं। आज, मैंने नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। एक बेहतर और प्रगतिशील भारत के लिए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के साथ काम करने का मेरा निरंतर प्रयास रहेगा।’’

उल्लेखनीय है कि सिंधिया कांग्रेस को छोड़ कर मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे। उनके पार्टी छोड़ने के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गयी थी और भाजपा वापस सत्ता में आ गई थी।

ग्वालियर के पूर्व शाही परिवार के वंशज सिंधिया 2007 में यूपीए सरकार में शामिल हुए और 2014 तक केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बने रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scindia took over as Civil Aviation Minister, also held review meeting

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे