बेल्जियम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नारियल के पेड़ों की क्लोनिंग में सफलता का दावा किया

By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:20 IST2021-10-08T18:20:44+5:302021-10-08T18:20:44+5:30

Scientists from Belgian University claim success in cloning coconut trees | बेल्जियम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नारियल के पेड़ों की क्लोनिंग में सफलता का दावा किया

बेल्जियम विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नारियल के पेड़ों की क्लोनिंग में सफलता का दावा किया

(टी जी बीजू)

तिरुवनंतपुरम, आठ अक्टूबर नारियल के पेड़ धीरे-धीरे बढ़ते हैं और इनका क्लोन बनाना मुश्किल होता है, लेकिन बेल्जियम के एक शीर्ष विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर इस छठे सबसे अधिक खेती वाले फल का क्लोन बनाने में सफलता का दावा किया है।

केयू ल्यूवेन और एलायंस ऑफ बायोवर्सिटी इंटरनेशनल और सीआईएटी (द एलायंस) में वैज्ञानिकों की खोज के तहत नारियल की मूल प्रजाति के आनुवांशिक गुण को संरक्षित करके हुए बीजारोपण की तकनीक विकसित की है जिसे वैज्ञानिक भाषा में क्लोनिंग कहा जाता है। इससे भारत जैसे देशों में नारियल किसानों को इस क्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में मदद करने की उम्मीद है। ये चुनौतियां पौधे के घातक पीलापन रोग, जलवायु परिवर्तन, समुद्र के बढ़ते स्तर और पुराने वृक्षारोपण सहित कई अन्य हैं।

वैज्ञानिकों ने एक बयान में कहा, ‘‘यह नारियल पाम जैव विविधता को संरक्षित करने और नारियल और उससे तैयार होने वाले उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा।’’

ट्रॉपिकल क्रॉप इम्प्रूवमेंट (केयू ल्यूवेन) और एलायंस के प्रयोगशाला के बार्ट पैनिस ने कहा, ‘‘किसी ने नहीं सोचा था कि हम ऐसा कर सकते हैं। लेकिन हम अपने अभियान पर टिके रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scientists from Belgian University claim success in cloning coconut trees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे