एससीसीएल की ओडिशा के नैनी ब्लॉक से एक करोड़ टन कोयला उत्पादन की योजना

By भाषा | Updated: August 24, 2021 19:54 IST2021-08-24T19:54:31+5:302021-08-24T19:54:31+5:30

SCCL plans to produce 10 million tonnes of coal from Odisha's Naini block | एससीसीएल की ओडिशा के नैनी ब्लॉक से एक करोड़ टन कोयला उत्पादन की योजना

एससीसीएल की ओडिशा के नैनी ब्लॉक से एक करोड़ टन कोयला उत्पादन की योजना

सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने अगले साल से ओडिशा के नैनी ब्लॉक से एक करोड़ टन कोयला उत्पादन करने की योजना बनाई है, जबकि चालू वित्त वर्ष में उसने 10 लाख टन कोयला निकालने का लक्ष्य तय किया है। केंद्र ने एससीसीएल को नैनी (2015) और नया पात्रापड़ा (2019) कोयला ब्लॉक आवंटित किए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल ने सोमवार और मंगलवार को भुवनेश्वर का दौरा किया और ओडिशा सरकार से खनन के लिए विभिन्न अनुमतियों की प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘दल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के आखिरी तीन महीनों में नैनी कोयला ब्लॉक से 10 लाख टन कोयले का उत्पादन किया जाएगा और उसके बाद हर साल एक करोड़ लाख टन कोयले का उत्पादन किया जाना है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार अगले चार महीनों में नैनी ब्लॉक से कोयला उत्पादन शुरू होने वाला है। नैनी ब्लॉक में 34 करोड़ टन कोयला भंडार होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SCCL plans to produce 10 million tonnes of coal from Odisha's Naini block

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे