एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 में 32 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: April 30, 2021 16:52 IST2021-04-30T16:52:36+5:302021-04-30T16:52:36+5:30

SBI General Insurance's net profit up 32 percent in FY 2020-21 | एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 में 32 प्रतिशत बढ़ा

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 में 32 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई, 30 अप्रैल निजी क्षेत्र की गैर-जीवन बीमा कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (एसबीआईजी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसका शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़कर 544 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी सकल लिखित प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) 22 प्रतिशत बढ़कर 8,312 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के दौरान 6,840 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पी सी कांडपाल ने कहा, ‘‘हम सभी पिछले वित्त वर्ष में चुनौतीपूर्ण समय से गुजरे हैं, हालांकि, मुझे खुशी है कि एसबीआईजी ने हमारे वितरण भागीदारों और ग्राहकों के समर्थन से आय और मुनाफे में अच्छी वृद्धि हासिल की है।’’

समीक्षाधीन अवधि में उसकी सॉल्वेंसी अनुपात दो रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2.27 था।

एसबीआईजी ने वित्त वर्ष 21 के दौरान 10 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SBI General Insurance's net profit up 32 percent in FY 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे