SBI की सीनियर सिटीजंस को सौगात: बैंक ने बढ़ाई इस स्पेशल FD स्कीम की तारीख, जानिए पूरी डिटेल
By मनाली रस्तोगी | Updated: February 19, 2022 12:24 IST2022-02-19T12:22:52+5:302022-02-19T12:24:33+5:30
सीनियर सिटीजंस के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सौगात लेकर आया है। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की समय सीमा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

SBI की सीनियर सिटीजंस को सौगात: बैंक ने बढ़ाई इस स्पेशल FD स्कीम की तारीख, जानिए पूरी डिटेल
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सीनियर सिटीजंस के लिए सौगात लेकर आया है। दरअसल, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की समय सीमा को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। ऐसे में अब सीनियर सिटीजंस SBI WeCare योजना में 30 सितंबर 2022 तक निवेश कर सकते हैं। बता दें कि SBI WeCare स्पेशल डिपॉजिट स्कीम को बैंक ने मई 2020 में शुरू किया था।
एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, SBI WeCare स्पेशल योजना को वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत 60 साल से ऊपर उम्र के लोगों को 5 वर्ष और उससे अधिक समय सीमा वाले रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वाइंट यानि 0.30 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है. इस योजना से सीनियर सिटीजंस जनता को उपलब्ध कराई गई ब्याज दर से 0.8 प्रतिशत अधिक प्राप्त कर सकेंगे। 15 फरवरी 2022 से SBI WeCare योजना में निवेश करने वाले किसी भी वरिष्ठ नागरिक को 6.30 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगा।
यहां देखिए ब्याज दर
7 दिन से 45 दिन- 3.40 फीसदी
46 दिन से 179 दिन- 4. 40 फीसदी
180 दिन से 210 दिन- 4.90 फीसदी
211 दिन से एक साल से कम तक - 4.90 फीसदी
एक साल से दो साल तक- 5.60 फीसदी
दो साल से तीन साल तक- 5.70 फीसदी
तीन साल से पांच साल से कम तक- 5.95 फीसदी
पांच साल से 10 सालों तक- 6.30 फीसदी
बता दें कि उपर्युक्त ब्याज दरें 15 फरवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं।
SBI WeCare में कौन कर सकता है निवेश?
इस योजना में केवल 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं। ध्यान रहे कि निवेशक भारतीय होना चाहिए और उनकी उम्र 60 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए. ऐसे में इस योजना में एनआरआई निवेश नहीं कर सकते हैं।