सपन गुप्ता आर्सेलर मित्तल के वैश्विक विधि प्रमुख बने

By भाषा | Updated: March 30, 2021 14:53 IST2021-03-30T14:53:54+5:302021-03-30T14:53:54+5:30

Sapan Gupta becomes ArcelorMittal's global law chief | सपन गुप्ता आर्सेलर मित्तल के वैश्विक विधि प्रमुख बने

सपन गुप्ता आर्सेलर मित्तल के वैश्विक विधि प्रमुख बने

नयी दिल्ली, 30 मार्च आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के जनरल काउंसिल और आर्सेलर मित्तल के उपाध्यक्ष, सपन गुप्ता का पदोन्नयन कर उन्हें आर्सेलर मित्तल का वैश्विक विधि प्रमुख बनाया गया है। कंपनी की आंतरिक सूचना में जानकारी दी गई है कि उनकी नियुक्ति एक जून, 2021 से प्रभावी होगी।

गुप्ता एक अप्रैल, 2020 को जनरल काउंसिल के रूप में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम / एनएस इंडिया) में शामिल हुए थे। उनकी जिम्मेदारी कानूनी मामलों, अनुपालन और कंपनी सचिवीय मामलों को संभालने की थी।

कर्मचारियों के लिए जारी आंतरिक सूचना के अनुसार, ‘‘आर्सेलर मित्तल के उपाध्यक्ष और एएम / एनएस इंडिया के जनरल काउंसिल सपन गुप्ता को आर्सेलर मित्तल का जनरल काउंसिल (सामान्य वकील) नियुक्त किया गया है, जो एक जून 2021 से प्रभावी है।’’

इस सूचना में कहा गया है कि गुप्ता के पास लगभग 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने 2000 में टाटा समूह के साथ अपना करियर शुरू किया और बाद में आईसीआईसीआई बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, एचएसबीसी और बजाज ग्रुप के साथ भारत में काम किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sapan Gupta becomes ArcelorMittal's global law chief

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे