संगम इंडिया विनिर्माण इकाई के विस्तार के लिए 137.2 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By भाषा | Updated: December 2, 2021 18:09 IST2021-12-02T18:09:46+5:302021-12-02T18:09:46+5:30

Sangam India to invest Rs 137.2 cr for expansion of manufacturing unit | संगम इंडिया विनिर्माण इकाई के विस्तार के लिए 137.2 करोड़ रुपये निवेश करेगी

संगम इंडिया विनिर्माण इकाई के विस्तार के लिए 137.2 करोड़ रुपये निवेश करेगी

मुंबई, दो दिसंबर धागा और कपड़ा बनाने वाली कंपनी संगम इंडिया लिमिटेड (एसआईएल) ने बृहस्पतिवार को अपनी विनिर्माण इकाई के विस्तार के लिए 137.25 करोड़ रुपये के निवेश योजना की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल द्वारा अनुमोदित यह विस्तार योजना से राजस्थान के भीलवाड़ा में एसआईएल की विनिर्माण इकाई में अवसंरचना का विकास किया जाएगा।

विस्तार परियोजना की कुल लागत आंशिक रूप से 102 करोड़ रुपये के ऋण और शेष 35.25 करोड़ रुपये आंतरिक स्रोतों से वित्त पोषित है।

इस कदम का उद्देश्य उनके सूती धागे के कारोबार की क्षमता में 47 प्रतिशत और बुना हुआ कपड़ा कारोबार में 28 प्रतिशत की वृद्धि करना है।

विस्तार से 2022-23 से कंपनी के राजस्व में 15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sangam India to invest Rs 137.2 cr for expansion of manufacturing unit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे