सैम्फाइल को जम्मू-कश्मीर बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा

By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:56 IST2021-04-21T20:56:04+5:302021-04-21T20:56:04+5:30

Samphil resigns as Director of J&K Bank | सैम्फाइल को जम्मू-कश्मीर बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा

सैम्फाइल को जम्मू-कश्मीर बैंक के निदेशक पद से इस्तीफा

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर बैंक के गैर- कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक रिग्जियन सैम्फाइल ने बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हम सूचित करना चाहते हैं, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी, गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक रिग्जियन सैम्फाइल ने 21 अप्रैल, 2021 से बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।’’

इस बीच, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने अगले से भेजी सूचना में कहा है कि उसने स्वतंत्र निदेशक नीलेश एस विकमसे को दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नियुक्त किया है।

बैंक के निदेशक मंडल ने मनोनयन और पारितोषिक समिति की सिफारिशों के आधार पर 20 अप्रैल को नीलेश एस विकमसे की स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक के पद पर पुन: नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

पीएनबी हाउसिंग ने कहा कि गौरव वल्लभ ने बुधवार को अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Samphil resigns as Director of J&K Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे