सूचीबद्ध निजी विनिर्माण कंपनियों की बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: July 16, 2021 20:20 IST2021-07-16T20:20:30+5:302021-07-16T20:20:30+5:30

Sales of listed private manufacturing companies up 31 percent in January-March quarter | सूचीबद्ध निजी विनिर्माण कंपनियों की बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ी

सूचीबद्ध निजी विनिर्माण कंपनियों की बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई, 16 जुलाई सूचीबद्ध निजी विनिर्माण कंपनियों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़ी। अनुकूल तुलनात्मक आधार और कीमत प्रभाव से यह वृद्धि हुई है। शुक्रवार को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े से यह जानकारी मिली।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियों की बिक्री में आलोच्य तिमाही में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि गैर-आईटी सेवा कंपनियों में पिछली तीन तिमाहियों में गिरावट के बाद मामूली वृद्धि दर्ज की गयी।

रिजर्व बैंक ने 2,608 सूचीबद्ध गैर-सरकारी, गैर-वित्तीय कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों से तैयार 2020-21 की चौथी तिमाही के दौरान निजी कारपोरेट क्षेत्र के प्रदर्शन पर आंकड़ा जारी किया।

आरबीआई के अनुसार, ‘‘कुल 1,633 विनिर्माण कंपनियों की बिक्री 2020-21 की चौथी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़ी जो इससे पूर्व तिमाही में 7.4 प्रतिशत थी। बिक्री में वृद्धि व्यापक है और इसे अनुकूल तुलनात्मक आधार और कीमत प्रभाव से समर्थन मिला।’’

इसके अलावा, आलोच्य तिमाही के दौरान बिक्री में वृद्धि के साथ विनिर्माण कंपनियों ने कच्चे माल पर अपने खर्च में वृद्धि की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sales of listed private manufacturing companies up 31 percent in January-March quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे