सजन राज कुरुप ने जैविक खाद्य कंपनी शुरू की

By भाषा | Updated: June 15, 2021 22:01 IST2021-06-15T22:01:49+5:302021-06-15T22:01:49+5:30

Sajan Raj Kurup starts organic food company | सजन राज कुरुप ने जैविक खाद्य कंपनी शुरू की

सजन राज कुरुप ने जैविक खाद्य कंपनी शुरू की

नयी दिल्ली, 15 जून क्रियेटिवलैंड एशिया कंपनी के संस्थापक सजन राज कुरुप ने मंगलवार को 'सैंटफार्म' ब्रांड के तहत एक जैविक खाद्य उत्पाद कंपनी और ऑनलाइन खुदरा प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की जो देश में ऑर्गेनिक उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करेगी।

क्रियेटिवलैंड एशिया और वेंचरलैंड एशिया जैसी कंपनियों के संस्थापक कुरुप ने कहा कि सैंटफार्म एग्रो एलएलपी एक सस्ती, 100 प्रतिशत ऑर्गेनिक फूड कंपनी है जो खेती, प्रसंस्करण, अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी), निर्यात, ई-कॉमर्स और घरेलू खुदरा बिक्री से जुड़ी है।

कुरुप 2019 में अहमदाबाद की बुटीक ऑर्गेनिक रिटेल कंपनी अर्पित ऑर्गेनिक का अधिग्रहण करने के बाद पिछले दो वर्षों में सैंटफार्म का कामकाज शुरू करने की तैयारी कर रहे थे।

सैंटफार्म के फलों, सब्जियों, दाल, अन्न, गाय का घी और शहद सहित विभिन्न श्रेणियों में 258 अलग-अलग ऑर्गेनिक उत्पाद हैं।

कुरुप ने संवाददाताओं से कहा कि सैंटफार्म की स्थापना करीब 20-30 लाख डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ की गयी है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने महाराष्ट्र और गुजरात जैसे क्षेत्रों में कृषि भूमि पर खेती की सुविधाएं स्थापित की हैं।

कुरुप ने कहा, "हमारे खेत, उत्पाद और सुविधाएं ईयू, यूएसडीए एनओपी (नेशनल ऑर्गेनिक प्रोग्राम) और भारतीय एनपीओपी (नेशनल प्रोग्राम फोर ऑर्गेनिक प्रोडक्शन) मानकों के लिए प्रमाणित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sajan Raj Kurup starts organic food company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे