सदभावना पहल: एमईआईएल ने तेलंगाना के लिए 11 क्रायोजेनिक टंकियां आयात कीं

By भाषा | Updated: May 22, 2021 19:45 IST2021-05-22T19:45:35+5:302021-05-22T19:45:35+5:30

Sadbhavana Initiative: MEIL imports 11 cryogenic tanks for Telangana | सदभावना पहल: एमईआईएल ने तेलंगाना के लिए 11 क्रायोजेनिक टंकियां आयात कीं

सदभावना पहल: एमईआईएल ने तेलंगाना के लिए 11 क्रायोजेनिक टंकियां आयात कीं

हैदराबाद, 22 मई मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्टर लिमिटेड (एमईआईएल) बैंकॉक से चिकित्सीय ऑक्सीजन के लि 11 क्रायोजेनिक टैक आयात कर रही है जिन्हें तेलंगाना सरकार को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शहर के बेगमपेट हवाई अड्डे पर शनिवार को तीन टैंकों की पहली खेप पहुंची। बाकी आठ टंकियां कुछ दिनों में पहुंच जाएंगी।

इसमें कहा गया कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के अलावा तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव, तेलंगाना सरकार के मुख्य सचिव सोमेश कुमार के अधीन गठित परामर्श समिति के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम इस अभियान की निगरानी कर रही है।

एमईआईएल के वाइस प्रेसीडेंट पी राजेश रेड्डी ने कहा कि ऑक्सीजन विनिर्माण संयंत्रों से चिकित्सीय तरल ऑक्सीजन का परिवहन का काम दिक्कतों से भरा है। अब इन 11 क्रायोजेनिक टंकियों से राज्य सरकार को उन अस्पतालों की जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी जहां ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sadbhavana Initiative: MEIL imports 11 cryogenic tanks for Telangana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे