Rupee VS Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 85.53 प्रति डॉलर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2024 10:24 IST2024-12-30T10:23:34+5:302024-12-30T10:24:03+5:30

Rupee VS Dollar: इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 108.00 पर रहा।

Rupee VS Dollar Rupee weak against dollar rupee fell by five paisa at 85.53 per dollar in early trade | Rupee VS Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 85.53 प्रति डॉलर पर

Rupee VS Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 85.53 प्रति डॉलर पर

Rupee VS Dollar: रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की गिरावट के साथ 85.53 प्रति डॉलर पर आ गया। आयातकों की ओर से डॉलर की भारी मांग, विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख के बीच निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई जिसका दबाव घरेलू मुद्रा पर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि शुक्रवार को रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया तथा सोमवार को दिसंबर मुद्रा वायदा की समाप्ति तथा बकाया वायदा में परिपक्वता से जुड़ी डॉलर की भारी मांग के बीच रुपये में कमजोरी देखी गई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 85.53 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.48 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 108.00 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,323.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Rupee VS Dollar Rupee weak against dollar rupee fell by five paisa at 85.53 per dollar in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे