डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत

By भाषा | Updated: September 3, 2021 20:46 IST2021-09-03T20:46:52+5:302021-09-03T20:46:52+5:30

Rupee strengthens by 4 paise against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों में निरंतर नये रिकार्ड कायम होने के बीच अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत होर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.05 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.01 से 73.15 रुपये प्रति डालर के दायरे में रहने के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में चार पैसे मजबूत होकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 67 पैसे की तेजी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दिलीप परमार के अनुसार, हाजिर डॉलर/रुपये को 73.15 के आसपास प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा और 72.90 पर उसे समर्थन मिल रहा है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 92.23 हो गया।उधर, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 277.41 अंक की तेजी के साथ 58,129.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.53 प्रतिशत बढ़कर 73.82 डॉलर प्रति बैरल रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee strengthens by 4 paise against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :HDFC Securities