रुपये में लगातार छठे दिन तेजी, 24 पैसे की बढ़त के साथ 73.07 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: December 31, 2020 16:29 IST2020-12-31T16:29:10+5:302020-12-31T16:29:10+5:30

Rupee rises for the sixth consecutive day, gaining 24 paise to 73.07 per dollar | रुपये में लगातार छठे दिन तेजी, 24 पैसे की बढ़त के साथ 73.07 प्रति डॉलर पर

रुपये में लगातार छठे दिन तेजी, 24 पैसे की बढ़त के साथ 73.07 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 31 दिंसबर रुपये में बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। वर्ष 2020 के अंतिम कारोबारी दिन रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 73.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से रुपये की धारणा मजबूत हुई।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक आर्थिक पुनरोद्धार, कोविड-19 के टीके को पेश किए जाने की उम्मीद तथा असाधारण राजकोषीय और मौद्रिक प्रोत्साहन से बाजार की धारणा बेहतर हुई है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.15 प्रति डॉलर पर खुला। यह कारोबार के दौरान 73.01 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया तथा 73.17 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया।

अंत में रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 73.07 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 73.31 प्रति डॉलर के अपने दो माह के उच्चस्तर पर बंद हुआ था। छह कारोबारी सत्रों में रुपया 77 पैसे मजबूत हुआ है।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत टूटकर 89.59 पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises for the sixth consecutive day, gaining 24 paise to 73.07 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे