डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: September 3, 2021 16:31 IST2021-09-03T16:31:12+5:302021-09-03T16:31:12+5:30

Rupee rises by four paise to 73.02 against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर

डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजारों में नित नये रिकार्ड कायम होने के बीच अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे बढ़कर 73.02 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.05 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.01 से 73.15 रुपये प्रति डालर के दायरे में घूमने के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव की तुलना में चार पैसे मजबूत होकर 73.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को रुपया 73.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 92.23 हो गया। साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में 67 पैसे की तेजी आई है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 277.41 अंक की तेजी दर्शाता 58,129.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.53 प्रतिशत बढ़कर 73.82 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 348.52 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises by four paise to 73.02 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bombay Stock Exchange