शुरुआती कारोबार में रुपया स्थिर रहा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.15 पर पहुंचा

By भाषा | Updated: August 5, 2021 11:04 IST2021-08-05T11:04:30+5:302021-08-05T11:04:30+5:30

Rupee remains stable in early trade, climbs four paise to 74.15 against US dollar | शुरुआती कारोबार में रुपया स्थिर रहा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.15 पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में रुपया स्थिर रहा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.15 पर पहुंचा

मुंबई, पांच अगस्त सतर्कतापूर्ण कारोबार के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में स्थिर रहा और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.15 के स्तर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले चार पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 74.15 पर पहुंच गयी। रुपया ने शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 74.22 का निचला स्तर भी छुआ।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.19 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत चढ़कर 92.29 पर आ गया।

वहीं घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 8.33 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,361.44 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 16,249.85 के स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 2,828.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 70.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee remains stable in early trade, climbs four paise to 74.15 against US dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे