रुपया शुरुआती गिरावट से उबरा, नौ पैसे के लाभ से 74.37 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:04 IST2021-11-16T20:04:05+5:302021-11-16T20:04:05+5:30

Rupee recovers from early fall, gains nine paise at 74.37 per dollar | रुपया शुरुआती गिरावट से उबरा, नौ पैसे के लाभ से 74.37 प्रति डॉलर पर

रुपया शुरुआती गिरावट से उबरा, नौ पैसे के लाभ से 74.37 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 16 नवंबर घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख के बावजूद विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आरंभिक हानि से उबर गया और नौ पैसे की तेजी के साथ 74.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि एशियाई मुद्राओं में तेजी से रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.49 के स्तर पर खुला और फिर कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की तेजी दर्शाता 74.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये का पिछला बंद भाव 74.46 रुपये प्रति डॉलर था। कारोबार के दौरान रुपये में 74.28 से लेकर 74.53 रुपये के दायरे में घटबढ़ हुई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा कि विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयरों में कमजोरी के बीच शुरुआत में रुपये में गिरावट रही। लेकिन बाद में रुपये की हानि पर अंकुश लग गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में 396.34 अंक की हानि के साथ 60,322.37 अंक पर बंद हुआ।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 95.52 हो गया।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.69 प्रतिशत बढ़कर 82.62 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee recovers from early fall, gains nine paise at 74.37 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे