रुपया छह पैसे के नुकसान से 74.94 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: April 22, 2021 18:07 IST2021-04-22T18:07:58+5:302021-04-22T18:07:58+5:30

Rupee lost six paise to 74.94 per dollar | रुपया छह पैसे के नुकसान से 74.94 प्रति डॉलर पर

रुपया छह पैसे के नुकसान से 74.94 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 22 अप्रैल अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया छह पैसे के नुकसान से 74.94 प्रति डॉलर पर आ गया। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी तथा विभिन्न राज्यों द्वारा आवाजाही पर अंकुश से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, जिससे रुपया नीचे आया।

विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी मुद्रा की निकासी की चिंता के बीच रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.25 प्रति डॉलर पर खुला। यह कारोबार के दौरान 74.82 से 75.26 प्रति डॉलर के बीच रहा। अंत में रुपया छह पैसे के नुकसान से 74.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 74.88 प्रति डॉलर रहा था।

बुधवार को रामनवमी के मौके पर बाजार बंद रहे थे।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में चिंताजनक तेजी के बीच रुपये में गिरावट आई। इससे निकट भविष्य में वृद्धि परिदृश्य को लेकर जोखिम पैदा हो गया है। साथ ही विदेशी पूंजी की निकासी की आशंका भी बन गई है।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 91.09 पर आ गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में संक्रमण के 3.14 लाख नए मामले आए हैं। यह किसी भी देश में एक दिन का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इस तरह देश में अब संक्रमण का आंकड़ा 1,59,30,965 पर पहुंच गया है।

इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.54 प्रतिशत के नुकसान से 64.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee lost six paise to 74.94 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे