डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 72.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

By भाषा | Updated: June 7, 2021 16:51 IST2021-06-07T16:51:23+5:302021-06-07T16:51:23+5:30

Rupee gains 19 paise to close at 72.80 against dollar | डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 72.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 72.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, सात जून स्थानीय शेयर बाजार में विदेशी निवेश का प्रवाह जारी रहने के के बीच विदेशी विनियम बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 72.80 (प्रारंभिक आंकड़े) पर बंद हुआ।

इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी रुपये के प्रति धारणा मजबूत हुई।

बाजार सूत्रों के अनुसार हालांकि, मुख्य विदेशी मुद्राओं के समक्ष डॉलर के मजबूत होने से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया प्रति डॉलर 72.85 पर खुला। कारोबार के दौरान विनिमय दर 72.74 -72.88 रुपये प्रति डॉलर के बीच रही। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 72.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

शुक्रवार को डालर 72.99 रुपये पर बंद हुआ था।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 228.46 अंक की तेजी के साथ 52,328.51 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 90.17 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय जिंस बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.63 प्रतिशत घटकर 71.44 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,499.37 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee gains 19 paise to close at 72.80 against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे