रुपये में तीन दिनों की गिरावट थमी, यह 19 पैसे मजबूत होकर 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:56 IST2021-10-07T19:56:00+5:302021-10-07T19:56:00+5:30

Rupee fell for three days, it strengthened by 19 paise to close at 74.79 per dollar | रुपये में तीन दिनों की गिरावट थमी, यह 19 पैसे मजबूत होकर 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

रुपये में तीन दिनों की गिरावट थमी, यह 19 पैसे मजबूत होकर 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, सात अक्टूबर रुपये में तीन कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट बृस्पतिवार को थम गई। कच्चे तेल की कीमत में कमी तथा वैश्विक बाजार में डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में लाभ दर्ज होने तथा जोखिम वाली परिसंपत्तियों में सुधार के कारण रुपये में पांच महीने के निम्नतम स्तर से सुधार हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.77 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.70 के उच्च स्तर और 74.93 रुपये के निम्न स्तर के दायरे में रहा और अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को रुपया छह महीनों में पहली बार 54 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 74.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘लगातार तीन दिनों तक गिरने और पांच महीने से अधिक के निचले स्तर को छूने के बाद भारतीय रुपये में तेजी आई। कच्चे तेल के दाम में कमी एवं डॉलर इंडेक्स में मुनाफावसूली तथा जोखिम वाली आस्तियों में सुधार के कारण रुपये को 75 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से वापस लौटने में समर्थन मिला।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 94.20 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 1.07 प्रतिशत घटकर 80.21 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 488.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,677.83 अंक पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee fell for three days, it strengthened by 19 paise to close at 74.79 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे