शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.07 रुपये प्रति डालर पर रहा

By भाषा | Published: June 4, 2021 11:06 AM2021-06-04T11:06:50+5:302021-06-04T11:06:50+5:30

Rupee fell 16 paise to 73.07 against dollar in early trade | शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.07 रुपये प्रति डालर पर रहा

शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.07 रुपये प्रति डालर पर रहा

मुंबई, चार जून स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.07 रुपये प्रति डालर पर रहा।

कोविड- 19 की दूसरी लहर के बीच रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दरों को पूर्ववत रखा है। प्रमुख ब्याज दर रेपो चार प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर रही।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.00 पर खुला। कुछ ही देर में यह गिरकर 73.07 रुपये प्रति डालर पर आ गया। इस भाव पर यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे गिरावट में रहा।

डालर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 72.91 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने एकमत से ब्याज दरों को पूर्वस्तर पर बनाये रखने के पक्ष में मत दिया। इसके साथ ही बैंक ने मौद्रिक नीति के नरम रुख को बनाये रखने का फैसला किया है ताकि आर्थिक वृद्धि को समर्थन और मुद्रास्फीति को तय दायरे में बनाये रखा जा सके।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 90.56 पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 0.15 प्रतिशत गिरकर 71.20 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee fell 16 paise to 73.07 against dollar in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे