रुपया दो पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:04 IST2021-06-25T17:04:51+5:302021-06-25T17:04:51+5:30

Rupee falls by two paise to Rs 74.20 per dollar | रुपया दो पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर

रुपया दो पैसे गिरकर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर

मुंबई, 25 जून कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को कारोबारी धारणा प्रभावित होने से रुपया दो पैसे गिरकर 74.20 (अस्थायी) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 74.15 पर खुली जो कल 74.18 रुपये पर बंद हुई थी। कारोबार के दौरान 74.14 रुपये प्रति डालर के दिन के उच्च स्तर और 74.25 के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में रुपया पिछले दिन के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 74.20 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

शेयरखान बाय बीएनपी परिबास के शोध विश्लेषक, सैफ मुकादम ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा अमेरिका के मूल पीसीई मूल्य सूचकांक आंकड़े आने से पहले बाजार कारोबारियों के सतर्कता बरतने से शुक्रवार को रुपये पर दबाव रहा।’’

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 91.74 रह गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.34 प्रतिशत घटकर 75.30 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयर बाजार आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 2,890.94 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee falls by two paise to Rs 74.20 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे