विदेशी कोषों की निकासी से रुपया 44 पैसे टूटकर 20 माह के निचले स्तर पर

By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:59 IST2021-12-15T18:59:08+5:302021-12-15T18:59:08+5:30

Rupee falls 44 paise to 20-month low due to withdrawal of foreign funds | विदेशी कोषों की निकासी से रुपया 44 पैसे टूटकर 20 माह के निचले स्तर पर

विदेशी कोषों की निकासी से रुपया 44 पैसे टूटकर 20 माह के निचले स्तर पर

मुंबई, 15 दिसंबर विदेशी कोषों की सतत निकासी और जोखिम उठाने की धारणा कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 44 पैसे की गिरावट के साथ करीब 20 माह के निचले स्तर पर बंद हुआ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रॉन के अधिक तेजी से फैलने की चेतावनी से जोखिम वाली परिसंपत्तियों की अपील प्रभावित हुई। पिछले 11 कारोबारी सत्रों में से नौ में रुपये में गिरावट आई है और डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 119 पैसे टूटा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में विदेशी कोषों की निकासी के बीच रुपया 76.05 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान बाद में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 44 पैसे की गिरावट के साथ 76.32 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया। करीब आठ माह के दौरान रुपये में दिन की यह सबसे बड़ी गिरावट है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कोरोना के नये स्वरूप ओमीक्रोन के तीव्र प्रसार की आशंका से भी रुपये की गिरावट को बल मिला।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर की मांग और जोखिम-प्रतिकूल भावनाओं के कारण रुपया और गिर गया और आज यह 76 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। इस महीने अब तक, 11 कारोबारी सत्रों में से नौ में रुपये में गिरावट आई है जिसका कारण घरेलू शेयर बाजार से विदेशी कोषों की निकासी के अलावा रिजर्व बैंक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बीच नीतिगत दृष्टिकोण की भिन्नता भी है।

परमार ने कहा कि व्यापार घाटे के ऊंचे आंकड़ों तथा थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में उछाल के कारण रुपया कमजोर हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96.45 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.92 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 329.06 अंक की गिरावट के साथ 57,788.03 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों के अस्थायी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 763.18 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee falls 44 paise to 20-month low due to withdrawal of foreign funds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे