शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 76.23 पर पहुंचा
By भाषा | Updated: December 17, 2021 11:38 IST2021-12-17T11:38:50+5:302021-12-17T11:38:50+5:30

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 76.23 पर पहुंचा
मुंबई, 17 दिसंबर घरेलू शेयर बाजारों में नरमी और विदेशी कोष की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 76.23 पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन को लेकर बढ़ती चिंताओं और आर्थिक पुनरुद्धार पर इसके प्रभाव तथा साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से रुपया पर नकारात्मक असर पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर रुख के साथ 76.23 पर खुला। यह पिछले बंद के मुकाबले 14 पैसे की नरमी दर्शाता है।
बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 76.09 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत फिसलकर 95.97 पर पहुंच गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।