रुपये में तीन सत्रों की तेजी थमी, डालर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 74.42 पर बंद

By भाषा | Updated: July 26, 2021 18:32 IST2021-07-26T18:32:54+5:302021-07-26T18:32:54+5:30

Rupee ended three sessions higher, down two paise against the dollar to close at 74.42 | रुपये में तीन सत्रों की तेजी थमी, डालर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 74.42 पर बंद

रुपये में तीन सत्रों की तेजी थमी, डालर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 74.42 पर बंद

मुंबई, 26 जुलाई घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के रुख के बीच रुपये में तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी थम गई और विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया दो पैसे की हानि के साथ प्रति डालर 74.42 पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपये में एक सीमित दायरे में घटबढ रही । निवेशकों को इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से आगे के संकेतों का इंतजार है।

उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेश बढ़ने, अमेरिकी डॉलर में दर्ज हुई हानि और कच्चातेल की कीमत कमजोर होने से रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।

अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 74.43 प्रति डालर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.40 के उच्च स्तर और 74.52 के निम्न स्तर तक हल्का होने के बाद अंत में प्रति डालर दो पैसे की गिरावट के साथ 74.42 पर बंद हुआ।

शुक्रवार को रुपया 74.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत घटकर 92.70 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 123.53 अंक की गिरावट के साथ 52,852.27 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.42 प्रतिशत घटकर 73.79 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 163.31 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee ended three sessions higher, down two paise against the dollar to close at 74.42

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे