रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 28 पैसे टूटकर 72.90 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

By भाषा | Updated: June 1, 2021 19:20 IST2021-06-01T19:20:22+5:302021-06-01T19:20:22+5:30

Rupee depreciates for the second consecutive day, falls by 28 paise to close at Rs 72.90 per dollar | रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 28 पैसे टूटकर 72.90 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट, 28 पैसे टूटकर 72.90 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

मुंबई, एक जून रुपये में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कच्चे तेल की ऊंची कीमत तथा बैंकों की डॉलर खरीद से विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 28 पैसे और टूटकर 72.90 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मामूली तेजी के साथ 72.57 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसमें 72.54 से 72.94 प्रति डॉलर के दायरे में घट बढ़ हुई। अंत में यह 72.90 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 72.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

दो कारोबारी सत्रों में रुपये में 45 पैसे की गिरावट आ चुकी है।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 89.83 पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘विदेशी बैंकों की डालर खरीदारी और कच्चे तेल के ऊंचे दाम से आयात बिल बढ़ने की चिंता से डालर के मुकाबले रुपय में दूसरे दिन गिरावट रही। एशियाई मुद्राओं के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन कमजोर रहा। ’’

भारत अपनी कुल जरूरत का 80 प्रतिशत पेट्रोलियम पदार्थों का आयात करता है।

परमार ने कहा कि आने वाले दिनों में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा निवेशकों के रडार पर रहेगी। वहीं, विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े उम्मीद से कम रहने से निवेशकों में निराशा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 2.02 प्रतिशत बढ़कर 70.72 डालर प्रति बैरल हो गया।

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। इस दौरान उन्होंने पूंजी बाजार से 2,412.39 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,27,510 नये मामले सामने आये जो कि 54 दिन में सबसे कम रहे हैं। नये मामलों की दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 6.62 प्रतिशत रह गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates for the second consecutive day, falls by 28 paise to close at Rs 72.90 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे