रुपया 54 पैसे की गिरावट के साथ पांच माह के निचले स्तर 74.98 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: October 6, 2021 20:37 IST2021-10-06T20:37:32+5:302021-10-06T20:37:32+5:30

Rupee depreciates 54 paise at five-month low of 74.98 per dollar | रुपया 54 पैसे की गिरावट के साथ पांच माह के निचले स्तर 74.98 प्रति डॉलर पर

रुपया 54 पैसे की गिरावट के साथ पांच माह के निचले स्तर 74.98 प्रति डॉलर पर

मुंबई, छह अक्टूबर अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयरों में भारी बिकवाली के मद्देनजर निवेशकों के सतर्कता का रुख अख्तियार करने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे की, लगभग छह माह में एक दिन की सबसे गिरावट के साथ 74.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.63 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.54 के उच्च स्तर और 74.99 रुपये के निम्न स्तर के दायरे में रहा और अंत में पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 54 पैसे की गिरावट के साथ 74.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस वर्ष 23 अप्रैल के बाद का यह सबसे कमजोर बंद स्तर है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.41 प्रतिशत बढ़कर 94.36 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 0.55 प्रतिशत घटकर 82.11 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशीमुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘घरेलू और वैश्विक इक्विटी में कमजोरी तथा डॉलर के एक वर्ष के उच्च स्तर तक मजबूत होने के कारण मुख्य रूप से रुपये में तेज गिरावट आईं। शुक्रवार को जारी होने वाली रिजर्व बैंक की महत्वपूर्ण मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार के कारोबारियों ने सतर्कता का रुख अख्तियार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee depreciates 54 paise at five-month low of 74.98 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे