रुपये में तीन दिन से जारी गिरावट थमी, 18 पैसे बढ़कर 72.91 पर पहुंचा

By भाषा | Updated: June 3, 2021 18:54 IST2021-06-03T18:54:40+5:302021-06-03T18:54:40+5:30

Rupee continues to fall for three days, rises 18 paise to 72.91 | रुपये में तीन दिन से जारी गिरावट थमी, 18 पैसे बढ़कर 72.91 पर पहुंचा

रुपये में तीन दिन से जारी गिरावट थमी, 18 पैसे बढ़कर 72.91 पर पहुंचा

मुंबई, तीन जून रुपये में पिछले तीन कारोबारी सत्र से जारी गिरावट बृहस्पतिवार को थम गई। घरेलू शेयरों में तेजी के समर्थन के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 72.91 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की शुक्रवार को घोषित होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले कारोबारियों ने चौकसी बरती।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 73.17 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 72.90 से 73.18 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ 72.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 73.09 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

विगत तीन कारोबारी सत्रों में रुपया 64 पैसे नीचे आया है।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 89.94 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.17 प्रतिशत बढ़कर 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee continues to fall for three days, rises 18 paise to 72.91

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे