रुपये में नौ कारोबारी सत्रों की तेजी थमी, एक पैसा टूटकर 74.71 प्रति डॉलर पर

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:15 IST2021-12-29T19:15:49+5:302021-12-29T19:15:49+5:30

Rupee closed the rise of nine trading sessions, falling a paise to 74.71 per dollar | रुपये में नौ कारोबारी सत्रों की तेजी थमी, एक पैसा टूटकर 74.71 प्रति डॉलर पर

रुपये में नौ कारोबारी सत्रों की तेजी थमी, एक पैसा टूटकर 74.71 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 29 दिसंबर रुपये में पिछले नौ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और विदेशों में डॉलर के मजबूत होने के बाद कारोबारी धारणा प्रभावित होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 74.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.69 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.68 और नीचे में 74.86 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह महज एक पैसे की गिरावट के साथ 74.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह 30 पैसे सुधरकर 74.70 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वर्षांत की छुट्टियों के पहले कारोबार अब एक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर केवल राजकोषीय आंकड़ों पर निगाह होगी और अधिक घाटे की स्थिति यह रुपये के लाभ को सीमित कर सकता है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 90.99 अंक की गिरावट के साथ 57,806.49 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 96.37 हो गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.03 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 207.31 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee closed the rise of nine trading sessions, falling a paise to 74.71 per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे